उत्तराखण्ड रुद्रपुर

खुद को बताया एयरपोर्ट अधिकारी और हो गई 78 हजार रुपए की ठगी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) ठगी के भी अलग-अलग मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।अब रुद्रपुर में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने खुद को पंतनगर एयरपोर्ट का अधिकारी बताकर आप्टीकल दुकान स्वामी के खाते से हजारों रुपए उडा लिए। साइबर ठग ने चश्मे बनाने का आर्डर दिया और गूगल पे पर रकम डालने की बात कह कर रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

रुद्रपुर की सीरगोटिया निवासी वसीम अहमद ने बताया कि आवास विकास रविन्द्र नगर मुख्य रोड़ पर उसकी पीस आप्टीकल के नाम से चश्मे बनाने की दुकान है। बीते साल चार सितंबर को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को एयरपोर्ट का अधिकारी बताते हुए एक साथ बीस चश्मे बनाने का आर्डर दिया और दूसरे मोबाइल नंबर पर चश्मो की कीमत को गुगल पे में अदा करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

पीड़ित का आरोप है कि गूगल पे पर भुगतान संबंधी लिंक आया। जैसे ही उसे जाचा तो उसके खाते से दो बार में 78 हजार रुपए गायब हो गए। पैसों की निकासी होने का मैसेज आने पर जब दिए गए नंबर पर फोन किया गया तो आरोपी का मोबाइल बंद मिला। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply