उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी में हजरत सय्यद हाजी हबीबुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का कुल शरीफ के साथ हुआ समापन…..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम) कालाढूंगीहजरत सय्यद हाजी हबीबुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के 112 वा उर्स के 9 दिवसीय सालाना उर्स के अंतिम दिन कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन कर दिया गया। वहीं नगर व दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने मज़ार शरीफ पर चादरपोशी कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। वार्ड नंबर चार में जंगल मे स्थित हजरत सय्यद हाजी हबीबुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार पर 112 वां 9 दिवसीय सलाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  गौला पुल का हिस्सा बहा, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा, लाइव भूस्खलन

मंगलवार को अंतिम कुल शरीफ में लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कुल शरीफ के दौरान कुरआन ख्वानी और नात ख्वानी भी की गई, जिसमें नगरवासियों सहित दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, दिनभर लोगों का मज़ार पर चादरपोशी करने का क्रम जारी रहा। साथ ही मज़ार के सदर तस्लीम ठेकेदार, जामा मस्जिद के इमाम कारी आरिफ रजा,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पांच साल की बच्ची से स्कूल में छेड़छाड़, कोतवाली में हंगामा, लोगों ने शिक्षक पर लगाया आरोप……

 

नायव इमाम इमामुद्दीन, जामा मस्जिद के सदर बकील अहमद, मोहम्मद रफी, मोहम्मद जुनैद, आसिफ रजा,इमरान खान,अख़्तर अंसारी, रिजवान खान,नन्ने उर्फ रफी, फारूक, नासिर बाबा, आसिफ सेफी, जाहिद कुरैशी ने देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई। उधर, रात्रि में मज़ार पर कव्वाली के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए कव्वालों की टीम ने आसिम नियाजी बॉलीबुड सिंगर उदयपुर ने कलाम पेश कर महफिले समा को बांध दिया।

Leave a Reply