उत्तराखण्ड ज़रा हटके

बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा कांग्रेस कमेटी का 40वां स्थापना दिवस- मीना शर्मा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि कल 15 सितंबर को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी का 40वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा l श्रीमती शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आवाहन पर देश व्यापी सदस्यता अभियान के तहत देश भर की लाखों महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम भी शुरू होगा l

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जेल में बंद मुकेश बोरा का एक और मददगार फंस चुका है पुलिस के चंगुल में......

श्रीमती शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में भी प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में  कल 15 सितंबर को पूरे प्रदेश में महिला कांग्रेस जगह-जगह महिला कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाएगी, इसी परिपेक्ष में रुद्रपुर जिला मुख्यालय में भी ट्रांजिट कैंप गोल मड़ैया स्थित जन्मभूमि इंटर कॉलेज प्रांगण में 11:00 बजे से महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा,इस दौरान महिला कांग्रेस की स्थापना के 40 बर्ष पूर्ण होने पर केक भी काटा जाएगा l

 

यह भी पढ़ें 👉  राम बारात से भगवामय हुआ हल्द्वानी शहर जिसमें राम भक्तों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

वहीं सैकड़ो महिलाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी, इधर श्रीमती शर्मा ने कल 15 सितंबर को महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की है, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ने भी बताया कि कल 15 सितंबर को महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी होगा l और उन्हें महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी l

Leave a Reply