उत्तराखण्ड देहरादून

महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन पर्व……….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-जे पी प्लाजा कारगी चौक में ‌‌(महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट ) द्वारा रक्षाबंधन पर्व का‌ आयोजन ‌बडे धुमधाम से किया गया। जिसमें लच्छू गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल उत्तराखण्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बहनों ने राखी बांध कर उनका अभिवादन किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हाई टेंशन लाइन टूटी, कपड़े धो रही महिला समेत दो झुलसे.....

लक्षु गुप्ता ने ‌उपस्थित बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी और मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की मातृशक्तियो व उपस्थित सभी बहनों का सहयोग रहा। जिसमें महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला , कोषाध्यक्ष रजनी तड़ियाल जी, मिडिया प्रभारी  मीरा लिंगवाल ‌, अनुराधा भान जी।,

 

यह भी पढ़ें 👉  खण्डूडी दीवान महासभा समिति (रजि.) टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित शौनक गोत्रीय खण्डूड़ी बन्धु आत्मीय सम्मेलन

सुषमा बिज्जलवान, एकता गुप्ता, सोना चमोली, आरती राणा, कपिला सकलानी, माया सकलानी, अनिता सकलानी, रजनी नेगी, सीमा कटारिया जी, कुसुम नौटियाल जी, शकुंतला शर्मा, शकुंतला इष्टवाल, माया सकलानी ,इत्यादि मातृशक्तियां ‌ उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या……

 

हम इन सबके आभारी हैं इनके सहयोग से कार्य क्रम सम्पन्न हुआ। लक्षु गुप्ता का पुनः धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हमें अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply