उत्तराखण्ड ज़रा हटके

डीएसबी परिसर में हरमिंदर सिंह ने एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा संपन्न की…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में सोमवार को हरमिंदर सिंह ,हेमलता ,प्रीति  डोभाल नए  अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा संपन्न की । इस परीक्षा में प्रो पी एल उनियाल दिल्ली  विश्वविद्यालय हरमिंदर तथा हेमलता के परीक्षक रहे ।हरमिंदर सिंह ने ग्रासेज ऑफ पांगी  वैली पर डॉक्टर  बी एस खोलिया  तथा प्रो ललित तिवारी के निर्देशन में शोध पूर्ण किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

हेमलता ने प्रो सुषमा टम्टा तथा डॉक्टर सुभाष चंद्र के निर्देशन में  शोध किया । प्रीति  ढोबाल ने प्रो सुषमा टम्टा के निर्देशन में कार्य किया तथा उनके बाह्य विस्राज्ञ प्रो नीलाद्री बाघ नॉर्थ ईस्ट यूनिवर्सिटी रहे। विभागाध्यक्ष प्री एस एस बरगली ने परीक्षा संपन्न कराई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

मौखिक परीक्षा में प्री ललित तिवारी निदेशक शोध ,प्रो किरण बर्गली ,प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हिमानी कार्की ,हिमानी वर्मा ,वसुंधरा लोधियाल ,वर्तिका जोशी ,चारु जोशी ,  गीतांजलि ,दिशा ,कुंजिका दुर्गापाल जगदीश पपनै सहित शोध छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply