उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

गौधाम हल्दुचौड़ में हनुमान जन्मोत्सव विराट एवं भव्य बनाने की चल रही है। जोरदार तैयारियां……..

ख़बर शेयर करें -

हनुमान जन्मोत्सव को भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां,16 करोड़ हरि नाम जाप कर प्रभु हनुमान को किए जाएंगे अर्पित………

लालकुआं-लालकुआं श्री नित्यानंद प्रभु पाद आश्रम गौधाम हल्दुचौड़ में हनुमान जन्मोत्सव विराट एवं भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही है। इसके तहत सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 16 करोड़ हरि नाम जाप कर प्रभु हनुमान को अर्पित किए जाएंगे । यहाँ स्थानीय जगदीश होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोधाम हल्दुचौड़ के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास ने की उन्होंने कहा कि कुमाऊं का सबसे बड़ा गौधाम हल्दुचौड़ है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

जहां वर्तमान में 1100 सौ से ज्यादा निराश्रित गोवंश है जिन की व्यवस्था सभी के सहयोग से होती है । जहां नित्य ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात्रि शयन बेला हरि नाम संकीर्तन गुंजायमान रहता है तथा गौधाम हल्दुचौड़ में 1100 अखंड श्रीमद्भागवत का मूल पाठ अपने आप में भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की आराधना का सर्वश्रेष्ठ साधन है। उन्होंने 6 अप्रैल को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बताया कि कलिकाल में हनुमान जी की पूजा अर्चना वंदना आराधना करने से समस्त मनोरथ की प्राप्ति होती है । और प्रभु राम योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बरसती रहती है

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

उन्होंने कहा कि हनुमान जी की आराधना से व्यक्ति की भक्ति सुदृढ़होती है। और जब भक्ति सुदृढ़ होती है जो ज्ञान और वैराग्य की स्वत ही प्राप्ति हो जाती है । उन्होंने कहा कि हनुमान जी को विद्यावान गुनी अति चातुर कह रखा है अर्थात व्यक्ति उनकी आराधना से बुद्धिमान विद्यावान शीलवान गुणवान साक्षी पराक्रमी जान भक्ति वैराग्य तपस्या साधना जैसे गुणों से परिपूर्ण हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

स्वामी रामेश्वर दास ने बताया कि 6 अप्रैल की सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ऐसे सोलह सौ करोड़ हरि नाम हनुमान जन्मोत्सव पर ज्ञान और भक्ति के प्रदाता हनुमानजी को अर्पित किए जाएंगे । पत्रकार वार्ता में उनके साथ ज्वाला प्रसाद तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बीडी खोलिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply