उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- पानी के संकट ने रुलाया, बिजली कटौती ने सताया, हल्द्वानी शहर में ढाई लाख की आबादी जल को तरसी…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गौलावार नहर को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने के कारण मंगलवार को शीशमहल फिल्टर प्लांट बंद रखना पड़ा। इससे शहर की ढाई लाख आबादी के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया। हालात ये हो गए कि पेयजल संस्थान को पानी के टैंकर भेजने पड़े, मगर वे नाकाफी साबित हुए। संकट अभी खत्म नहीं हुआ, कार्य पूरा होने पर बुधवार शाम को ही पानी सप्लाई चालू होने की उम्मीद है। गौलावार नहर का करीब 40 मीटर हिस्सा बारिश के कारण खराब हो गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल.....

नहर से सटी भूमि की मिट्टी बहने से नहर असुरक्षित हो गई है। इस कारण नहर में पानी का प्रवाह का स्तर काफी कम कर दिया गया था। इस कारण प्लांट को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या से निपटने और नहर को सुरक्षित करने के लिए सिंचाई विभाग सुरक्षात्मक कार्य करा रहा है। यह कार्य मंगलवार सुबह शुरू होकर देर रात चलते रहे। नहर में मरम्मत कार्य के चलते गौला बैराज से पानी रोक दिया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास……

इसका सीधा असर शहर के आधे हिस्से में रहने वाले लोगों पर पड़ा। नैनीताल रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड किनारे बसे इलाकों के साथ ही दमुवाढूंगा के मकानों व संस्थानों में पानी की सप्लाई मंगलवार को ठप हो गई। त्योहारी सीजन में पानी न आने से लोगों के जरूरी कामकाज प्रभावित रहे। पूरे दिन पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों में जल संस्थान के खिलाफ नाराजगी भी उभर गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ऑनलाइन गेमिंग एप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

 

हालात देखते हुए संस्थान ने कुछ इलाकों में टैंकर भेजे, मगर ये लोगों की प्यास बुझाने के लिए नाकाफी साबित हुए। नहर की मरम्मत के चलते प्लांट को पानी नहीं मिला। बुधवार सुबह भी पानी नहीं मिल पाएगा। नहर का कार्य पूरा होने पर बुधवार शाम तक घरों में पानी पहुंच जाएगा।

Leave a Reply