उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी: हज यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी से हज यात्रा पर जाने से पहले चयनित हज यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम का अगाज हो गया है। इस दौरान हज यात्रियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराया। मदरसा इशातुल हक में आयोजित टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने हज यात्रियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत पाक सफर है, हर चीज का एहतमाम रखें।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

साथ ही ओलेमा हज़रत ने हज यात्रियों को हज के सफर के अरकानों को सही तरीके से पूरा करने और अहराम को जरूरी बातों की जानकारी दी। आपको बता दें कि हज के पाक सफर की शुरुआत मई के आखरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। यात्रा के दौरान हज सिमिति अध्यक्ष समेत पूरा स्टाफ दिल्ली हज मंजिल कैंप कार्यालय पर पहुंच जाएगा। सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद हाजियों को बसों से हवाई अड्डे पर पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष इसरार हुसैन, मदरसा इशतुल हक प्रबंधन उवैस खान, मदरसा इशतुल हक प्रिंसिपल मुफ़्ती मोहम्मद जाबिर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे पूर्व जिलाध्यक्ष मेहबूब अली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर महामंत्री मोहम्मद नाज़िम, व अन्य लोग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply