हल्द्वानी- राजपुरा क्षेत्र से घर में घुसकर मोबाइल और पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजपुरा वार्ड 12 निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 16 अक्तूबर की रात घर से उनके पिता का मोबाइल और कमरे में रखा पर्स चोरी हो गया था।
पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी से पहचान की। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मुकेश उर्फ चिकारा निवासी मैलानी लखीमपुर खीरी हाल निवासी लामाचौड़ और अभिषेक निवासी राजपुरा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें