उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- बारिश के दिए जख्मों पर धूप का मरहम, जलभराव के दौरान भीगी किताबों को सुखाते बच्चे……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में बरसात के कारण जलभराव की दुश्वारियां झेल रहे आंवला चौकी स्थित दुर्गा कॉलोनी के 50 प्रभावित परिवारों के लिए मंगलवार का सूरज बड़ी राहत लेकर आया। हल्द्वानी में बरसात के कारण जलभराव की दुश्वारियां झेल रहे आंवला चौकी स्थित दुर्गा कॉलोनी के 50 प्रभावित परिवारों के लिए मंगलवार का सूरज बड़ी राहत लेकर आया। आपदा के दिए जख्मों से लड़कर प्रभावित फिर से जीवन को संजोने में जुट गए हैं। हालांकि जीवन को फिर से पटरी पर लाना प्रभावितों के लिए चुनौती से कम नहीं है।

दुर्गा कॉलोनी में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर परिवारों के लिए दो जुलाई की रात भयावह रही। भारी बारिश के चलते पुलिया चोक होने के कारण देर रात कॉलोनी जलमग्न हो गई। घरों में रखा राशन और सामान जलभराव की भेंट चढ़ गया। कई मवेशी भी जलभराव में डूबने से मर गए। लोगों ने किसी बच्चों को बचाया और उन्हें सड़क पर लाए। 30 परिवारों को भारी बारिश के बीच सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

Leave a Reply