हल्द्वानी पुलिस ने “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान में सत्यापन न कराने पर 10 भवन स्वामियों के विरुद्ध की कार्यवाही……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार समय 15.00 बजे से 18.30 बजे तक “ऑपरेशन सैनेटाईज” के तहत टीम गठित की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में   ऑपरेशन सैनेटाईज के तहत , गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी,राजपुरा क्षेत्रान्तर्गत  निवास करने वाले किरायेदारो, फड़ फेरी वालों ,

 

घुमक्कड़ो तथा क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न  होटल ,ढावे रेस्टोरेन्ट , निर्माणाधीन भवनो आदि में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरो के सत्यापन चैक करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान 1050 लोगो के सत्यापन चैक किये गये सत्यापन न कराने पर  10 भवन स्वामियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 83 P. ACT  की कार्यवाही करते हुये 08 चालान 80,000/-रु के कोर्ट चालान किये गये। \ तथा 81 P.ACT के 31 चालान कर 7550/-रु संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा 04 चालान MV एक्ट के अंतर्गत संयोजन शुल्क 2000 रुपए जमा करवाया गया।

पुलिस टीम-

वरिष्ठ उ0नि0रोहताश सिंह सागर,

वरिष्ठ उ0नि0 महेंद्र प्रसाद, उ0नि0 दिनेश जोशी उपनिरीक्षक जगदीप नेगी उपनिरीक्षक राजबीर नेगी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक भूपेंद्र मेहता

02 सैक्शन आईआरबी

एक प्लाटून सीएपीएफ

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!