उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- खाद और बीज की दुकानों में छापा, जांच के लिए लिए गए सैंपल…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कृषि विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को बीज और खाद विक्रेताओं की दुकान में छापा मारकर बीज और खाद के नमूने जांच के लिए लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं की दुकानों से उर्वरक यूरिया के तीन, डीएपी के दो और एनपीके का एक नमूना जांच के लिए लिया गया। मक्का बीज के दो, धान बीज का एक और बंदगोभी के बीज का एक नमूना उठाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

उन्होंने बताया कि उर्वरकों के नमूनों को जांच के लिए उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला और बीज के नमूनों को जांच के लिए बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि जांच में नमूनों में किसी भी तरह की कोई कमी पाई गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. यादव ने सभी खाद और बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह काश्तकारों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं बीजों की बिक्री उचित मूल्य पर करें।

Leave a Reply