उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- गौलापार स्टेडियम में बन रहा 15.10 करोड़ से डाइविंग और लर्निंग स्वीमिंग पूल, जानें डिटेल्स…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान स्वीमिंग और डाइविंग इवेंट के लिए हल्द्वानी का चयन किया गया है। इसके लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बने स्वीमिंग पूल के साथ डाइविंग पूल और लर्निंग स्वीमिंग पूल तैयार किए जा रहे हैं। गर्मियों से पहले हल्द्वानी के तैराकों के लिए डाइविंग पूल के दरवाजे खुल जाएंगे। जहां राष्ट्रीय खेल के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा।

गौलापार अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बन रहा डाइविंग पूल 31 मार्च से पहले खेल विभाग को मिल जाएगा। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान स्वीमिंग और डाइविंग इवेंट के लिए हल्द्वानी का चयन किया गया है। इसके लिए गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बने स्वीमिंग पूल के साथ डाइविंग पूल और लर्निंग स्वीमिंग पूल तैयार किए जा रहे हैं। बीते दिनों प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने भी निर्माण कार्य का जायजा लिया था।

साथ ही जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है। मुख्य स्वीमिंग पूल पहले से ही यहां तैयार है, जबकि लर्निंग पूल का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन डाइविंग पूल का काम अभी अधूरा है। डाइविंग पूल की सीढि़यों और ऊपरी सिरे पर फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।

बता दें कि, गौलापार में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए जा रहे लर्निंग स्वीमिंग पूल और डाइविंग पूल के लिए 15.10 करोड़ रुपये का बजट खर्च हो रहा है। इसमें राष्ट्रीय मानकों का डाइविंग पूल बनाया जा रहा है। जिसमें डाइविंग रैंप की ऊंचाई 1.5 मीटर, 2.5 मीटर, 5 मीटर, 7.5 मीटर और 10 मीटर रखी गई है। जबकि बच्चों के लिए लर्निंग स्वीमिंग पूल तैयार किया गया है।

 

Leave a Reply