उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा : पुलिस ने जांच के बाद 71 आरोपियों पर लगाया यूएपीए एक्ट…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 71 आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा बढ़ा दी है। इस मामले में अब तक कुल 107 आरोपियों पर यह धारा लगाई गई है। पूर्व में 36 आरोपियाें पर पुलिस ने यूएपीए लगाया था। इन आरोपियों में से 98 को बीते शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया जहां पुलिस की मांग पर इनकी न्यायिक हिरासत 28 दिन और बढ़ा दी गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने मनाया:विद्यार्थी परिषद इन्वेस्टीचर सेरेमनी व स्कॉलर बैज सेरेमनी में छात्रों का सम्मान……

पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा की जांच के दौरान 71 और आरोपियों पर यूएपीए एक्ट लगा दिया था। इसका पता शुक्रवार को तब चला जब पुलिस ने गिरफ्तार 107 आरोपियों में से 98 को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने इनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कोर्ट के पूछने पर यूएपीए की धारा बढ़ाए जाने की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  आदर्श विद्या निकेतन के में रहा आजाद कप.......

 

बता दें कि इन 71 आरोपियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि मामले में हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी तो पुलिस कोर्ट से कस्टडी मांगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र, श्रद्धासुमन अर्पित व परिजनों को किया सम्मानित……

 

Leave a Reply