उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा दीवार के लिए पहली किस्त मंजूर…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को गौला नदी के कटाव से बचाने के लिए शासन से एक करोड़ चार लाख रुपये की पहली किस्त शुक्रवार को जारी हो गई है। स्टेडियम के किनारे 200 मीटर के दायरे में सुरक्षा दीवार बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने शासन को 2.60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की जमीन का 750 मीटर का हिस्सा गौला नदी से लगा हुआ है। दो साल से नदी से हो रहे कटाव के कारण स्टेडियम को नुकसान पहुंच रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

अक्तूबर 2023 में आई आपदा में स्टेडियम के किनारे का 200 मीटर का हिस्सा नदी में समा गया था। विभाग ने यहां सुरक्षा दीवार बनाने के प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस वर्ष बीती आठ जुलाई को गौला के तेज बहाव के कारण स्टेडियम के 400 मीटर का इलाका खतरे की जद में आ गया है। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण कर स्टेडियम को बचाने के लिए फेज टू के तहत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply