उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी-अवैध अतिक्रमण के बाद अब नए अभियान में नगर निगम,ठेकेदारों की नहीं खैर……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-नगर निगम अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ अब नए अभियान पर निकल पड़ा है। नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता जांचने के साथ ही खराब सड़कें बनाने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं इसकी शुरुआत कामलुआ गांजा तिराहे से हुई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

जहां नवनिर्मित सीसी मार्ग की गुणवत्ता सही नहीं होने पर नगर आयुक्त ने तत्काल सड़क तोड़ने के निर्देश दिए हैं । साथ ही ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है। दोबारा सड़क बनाने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे सभी निर्माण की जांच होगी सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता ठीक न होने पर उन्हें तोड़ा जाएगा और ठेकेदारों से दोबारा निर्माण करवा कर ही भुगतान किया जाएगा और इस तरह की गलती दोबारा होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply