हल्द्वानी- ऊर्जा निगम का बकायेदारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को निगम की टीमों ने 51 बिजली संयोजन काटे और 36.05 लाख के राजस्व की वसूली की। विद्युत वितरण खंड शहर की ओर से रानीबाग बाजार, गली नंबर-17 आजादनगर, मोहम्मदी चौक में विद्युत उपभोक्ता शिविर लगाया गया।
इस दौरान 4.05 लाख के बकाये की वसूली करने के साथ ही 12 संयोजन काटे गए। एसडीओ शहर नीरज पांडे ने बताया कि राजपुरा, सुभाषनगर, गौलापार, राजपुरा, रानीबाग, अंबिका विहार आदि क्षेत्रों में 25 बकायेदारों के बिजली संयोजन काटे गए। वहीं ग्रामीण डिवीजन की ओर से टीपीनगर, कमलुवागांजा, कठघरिया बिजलीघर से जुड़े 14 बकायेदारों के संयोजन काटे गए और 32 लाख के बकाया बिलों की वसूली की गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें