
हल्द्वानी- समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने गुरुवार को हल्द्वानी, नैनीताल,अलमोड़ा, से हज यात्रा पर जाने वाले अधिकांश हाजियों से मुलाक़ात कर उन सबको दिली मुबारकबाद पेश की एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत भी किया ।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने तमाम हुज्जाज इकराम को मुबारकबाद देने के साथ-साथ उन लोगों से हज के मोके पर अपने मुल्क की ख़ुशहाली व अमन शान्ति की दुआऐं करने की भी गुज़ारिश की
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के साथ हाजियों से मुलाक़ात करने में मुख्य रूप से अलीम अंसारी,इस्लाम मिकरानी,उमैर मतीन,जावेद अहमद,रेहान मलिक,सलीम सैफ़ी,जमील मिकरानी,शाकिर हुसैन,गौरव शाह,अजय गुप्ता (अज्जू) आदि शामिल रहे ।

