उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सरकारी बन गया है कुछ लोगों की कमाई का अड्डा जनता रहती है परेशान, जाम प्रशासन नहीं ले रहा है कोई संज्ञान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- गांधी पार्क महज एक रुद्रपुर का दिल कहलाने वाला पार्क है जहां पर आए दिन राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य और लोगों की सुबह को मॉर्निंग वॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन लगभग साल भर से उस पार्क में अब छोटी मोटी स्वभाव या मॉर्निंग वर्क के बजाए वहां पर खेल तमाशे और मेले का कल्चर बन कर रह गया है बात करें तो पूर्व मेयर सोनी कोली के कार्यकाल में वहां पर गांधी पार्क मैं विकास कार्य जनता की सहूलियत के उद्देश्य कराए गए थे लेकिन अब वही गांधी पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहता नजर आ रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

जिस गांधी पार्क में झूले बच्चों के खेलने के लिए हैं और बुजुर्ग लोगों के लिए टहलने के लिए घास बे पौधेलगाए गए थे अब वो कुछ लोगों की कमाई का अड्डा बन गया है जबकि गांधी पार्क के इर्द-गिर्द पहले ही जाम की स्थिति बनी रहती है और यह मेला लगने के बाद लोगों के आने जाने की और दिक्कत बढ़ जाती है समय रहते इस मेले को नहीं रोका गया तो फिर एक से डेढ़ महीने तक जाम जैसी स्थिति से रुद्रपुर की जनता को दो-चार होना पड़ेगा और यहां के प्रशासनिक अधिकारी और कमाई करने वाले लोगों को इसे किसी भी जनता की समस्या से लेना देना नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

जब के उत्तराखंड के अंदर पुलिस की मेन पावर पहले ही कम है और जब यह मेले लगने के बाद पुलिस की ड्यूटी और सख्त हो जाती है लगभग 10 से 15 सिपाही मैं दो-तीन दरोगा हमेशा यहां पर जाम खुलवाने मैं लग जाते हैं जिससे और जगह लगने वाला जाम की स्थिति और बढ़ जाती है इसलिए इस मेले को कहीं और शिफ्ट किया जाना अति आवश्यक है जिससे शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके

Leave a Reply