उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कविराज महेशानन्द थपलियाल स्मारक कल्याण सेवानिधि कोटद्वार शाखा की आम बैठक…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कविराज महेशानन्द थपलियाल स्मारक कल्याण सेवानिधि कोटद्वार शाखा की आम बैठक संस्था के अध्यक्ष श्री आर०पी०पन्त, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन श्री सतीश चन्द्र शर्मा, महामंत्री द्वारा किया गया। बैठक में वर्ष 2023 में किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रमों पर हुए आय-व्यय का ब्योरा श्री प्रकाश चन्द्र हेमदान, कोषाध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

बैठक में श्री उमानन्द बडोला, श्री सुनील नेगी, श्री आर०के बुडाकोटी, श्री सुधाकर थपलियाल, श्री अशोक नेगी, श्री एस०एन०पोखरियाल, श्री मोहन सिंह नेगी, आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। वर्ष 2024 में प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यकर्मों का स्थान एवं वृक्षारोपण की तिथि अगामी बैठक में निश्श्चित की जायेगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी अग्निकाल को देखते हुए संस्था द्वारा रोपित पौधो के बचाव हेतु अग्नि नियंत्रक उपाय किये जाने चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

जिससे कि पौधो को वनाग्नि से बचाया जा सके। इस उद्देश्य हेतु माह जनवरी 2024 के तृतीय सप्ताह में संस्था के पधाधिकारी / सदस्यों द्वारा रोपित क्षेत्रों में पौधो को अग्नि से बचाने के उपाय (झाड़-फूश हटाकर पौधो के निरायी गुडाई) का कार्य सम्पन्न करने हेतु विकास क्षेत्र यमकेश्वर के देवीडान्डा एवं ग्राम ढुंगा तथा द्वारीखाल विकास क्षेत्र के अन्तर्गत श्री भैरवगढी मन्दिर परिसर में सघन अभियान चलाकर आम जनता को वनाग्नि रोकने हेतु जन जगरण अभियान चलाया जायेगा। जिससे कि वनों को आग से बचाया जा सके।

Leave a Reply