उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

गणगौर महोत्सव ,तृतीया नवरात्रि के दिन वैश्य अग्रवाल महिला सभा द्वारा गणगौर का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- गणगौर महोत्सव ,तृतीया नवरात्रि के दिन वैश्य अग्रवाल महिला सभा द्वारा गणगौर का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया  ।वैश्य अग्रवाल महिला सभा द्वारा  महिलाओं के सुखी दांपत्य जीवन एवं पति की दीर्घायु हेतु भगवान शिव एवं माता गौरी के इस त्यौहार पर महिलाओं द्वारा व्रत रखा गया और शाम हिंदू पंचायती धर्मशाला में कार्य क्रम आयोजित किया गया । जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम एवम प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए ।

 

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

जिसमें प्यारी बहू रानी का टाइटल शालिनी मित्तल और लाडली बिटिया का सम्मान महिमा अग्रवाल द्वारा जीता गया । नव विवाहित बहू और बेटियों को सुंदर- सुंदर उपहार आशीर्वाद स्वरूप दिए गए । नव विवाहित बहू द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति की गई ।महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज कराई । ज्योति मित्तल और पूर्ति अग्रवाल द्वारा एक हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें महिलाओं ने खूब आनंद प्राप्त किया ।मनन अग्रवाल , रितु अग्रवाल द्वारा नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुति की गई जो बहुत ही मनमोहक थी ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

गणगौर से लेकर  प्रश्न उत्तर पूछे गए ,जिसमें काफी महिलाओं ने इनाम प्राप्त किया । सभी के द्वारा मिलकर गणगौर की पूजा खूब धूमधाम से की गई ।एवम प्रसाद प्राप्त किया ।वहां पर अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ,सचिन स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल , सपना , आरती , निशा पूनम, विनती, सीमा, नीता ,सोभिता, कनिका आदि सैकड़ों महिलाओ ने समारोह में प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply