उत्तराखण्ड सियासत हल्द्वानी

फूटा नारियल बम, नगर निगम सभागार में अफरातफरी…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(शेर अफगन) नगर निगम में आज नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया ज्ञात हो के शनिवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाते हुए नारियल पानी वालों के नारियल जप्त कर लिए थे जिसको लेकर शनिवार को कुछ पार्षद व नारियल पानी वाले नगर निगम पहुंचे थे कुछ पार्षदों का कहना है कि नगर निगम ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए समुदाय विशेष को टारगेट किया जबकि फुटपाथ पर हजारों लोग अतिक्रमण कर फल सब्जी व अनेक प्रकार का कारोबार कर रहे हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

किंतु नगर निगम ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए नारियल पानी कूड़े की गाड़ी में भरकर नगर निगम में डंप कर दिए थे आज नेता प्रतिपक्ष सहित दर्जनों पार्षद नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान कई पार्षदों की  नोकझोंक हुई नगर आयुक्त का कहना है कि पूर्व में कई बार नारियल पानी वालों को नोटिस दिया जा चुका है वह बिना लाइसेंस अपना कारोबार कर रहे थे इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया वही पार्षदों का कहना था कि जब नगर निगम इन नारियल पानी वालों से तहबाजारी वसूल कर रहा था

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

तभी उन्होंने लाइसेंस देखकर क्यों नहीं तहबाजारी वसूली नगर आयुक्त ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि कल से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान को तेज किया जाएगा तथा सभी वेंडर के लाइसेंस चेक किए जाएंगे जिस वेंडर के पास नगर निगम का लाइसेंस होगा उसी को केवल ठेले पर अपना कारोबार करने की परमिशन दी जाएगी अन्यथा चालानी कार्रवाई होगी काफी बहस और नोकझोंक होने के पश्चात नगर निगम आयुक्त व पार्षदों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि नारियल पानी वाले शपथ पत्र देंगे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

जब तक उनका लाइसेंस नहीं बन जाता वह फुटपाथ पर अपना कार्य नहीं करेंगे तथा उनके जप्त माल को वापस कर दिया जाएगा नगर निगम में नगर आयुक्त का घेराव करने मैं नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पार्षद इमरान खान पार्षद मोना शर्मा पार्षद मुकुल बलुटिया जाकिर हुसैन नीरज बगड़वाल तौफीक अहमद मोहम्मद गुफरान शकील अंसारी नीमा भट्ट दीपा बिष्ट ध्रुव कश्यप राधा आर्य रईस वारसी गुड्डू ज़ेबा वारसी राजेंद्र सिंह जीना आदि उपस्थित थे

Leave a Reply