उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- नलकूप खराब होने से फॉरेस्ट चौकी में पानी को तरसे ढाई सौ परिवार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- फॉरेस्ट चौकी के नलकूप के पंप में खराबी आने से रविवार को दमुवाढूंगा क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया रहा। इस दौरान क्षेत्र के ढाई सौ परिवार पानी के लिए परेशान रहे। जल संस्थान की ओर से तीन टैंकरों के माध्यम से जवाहर ज्योति, कुमाऊं कॉलोनी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पानी बांटा गया। गर्मी बढ़ते ही जल संस्थान के नलकूप हांफने लगे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  पैथोलॉजी लैब के सत्यापन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत स्वास्थ्य विभाग ने की 14 पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी…..

फॉरेस्ट चौकी नलकूप के खराब होने से क्षेत्र में हजारों की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। इस दौरान विभाग की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी दिया गया। जल संस्थान के एई नीरज तिवारी ने बताया कि फॉरेस्ट चौकी के नलकूप का पंप खराब होने से समस्या आई है। नलकूप की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। नलकूप की मरम्मत की जा रही है।

Leave a Reply