पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु
चेकिंग के दौरान ,अभियुक्त जसविन्दर सिंह पुत्र स्व0 जग्गा सिंह निवासी ग्राम हरसान थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष, जयपाल सिंह पुत्र रेश्म सिंह निवासी मोहली जंगल थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को वाहन संख्या यू0ए0-04सी-1790 स्विफ्ट कार में 405 पाउच अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुये
बौरपुल कालाढूगी रामनगर कालाढूंगी मुख्य से गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा एफ0आर0संख्याः- 205/2022 धाराः- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूरन चन्द्र पुत्र सुरेश सिंह निवासी गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी उम्र 28 वर्ष के द्वारामोटर साईकिल संख्या यू0के0-014क्यू- 7567में 44 पाउच अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा एफ0आई0 आर0 संख्या-206/2022 धारा 60/71 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र स्व0 धनीराम निवासी धापला थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 34 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ बौरपुल कालाढूगी रामनगर कालाढूंगी मुख्य गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा एफ0आई0 आर0 संख्या-206/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें