अभी भी इस मामले के चार आरोपी की गिरफ्तारी की बाक़ी
इससे पहले भी इस मामले के चार आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
हुड़दंगियों द्वारा सिपाही विजेंद्र शर्मा को निर्मम तरीके से मारपीट कर गंभीर रूप से कर दिया था घायल
एस एस पी मंजूनाथ टीसी ने घायल सिपाही से की मुलाकात
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बीती 19 मार्च को रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी विजेन्द्र शर्मा के साथ मारपीट करने वाले चार और आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि इससे पहले भी इस मामले के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही इस मामले अभी भी चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह ने कोतवाली में बताया कि बीती 19 मार्च को रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी विजेन्द्र शर्मा को एक व्यक्ति ने आकर बताया
कि चौकी के नजदीक स्थित मंदिर के पास रम्पुरा निवासी कुछ नशेड़ी युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं।इस सूचना पर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विजेंद्र शर्मा अपने कर्तव्य को निभाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे, और हुड़दंग मचा रहे नशेड़ियों को समझने का प्रयास करने लगे।इसी दौरान हुड़दंग मचा रहे नशेड़ियों ने पुलिस कर्मी विजेन्द्र शर्मा पर एकाएक लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल पुलिस कर्मी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस मामले में घायल सिपाही के सर मैं करीब 18 टांके आए, और बाया पैर भी फैक्चर हो गया। कोतवाली पुलिस ने घायल सिपाही की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते इन हुड़दंगियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 180/2022 धारा 147,149,186,332,353,336,504,506,148,333,324,307 आईपीसी पंजीकृत किया।इस मामले के मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली सहित सात नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ सिटी अभय कुमार सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने मामले में आरोपित नशेड़ियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसकी मदद से पुलिस ने इस मामले के आरोपित नशेड़ियों की पहचान करते हुए,दो नामजद आरोपियों गौरव व बंटी कोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली व रवि उर्फ भूपेंद्र कोली को भी 24 मार्च को खानपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया था। वही नामजद आरोपी अरुण को 24 मार्च की देर रात रामपुर रोड़ से गिरफ्तार किया गया।जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा पुलिस ने इस मामले के तीन अन्य आरोपियों संजय कोली,बौबी कोली, सुधीर कोली को ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे क्रासिंग से 25 मार्च को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य नामजद आरोपियों भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दाबिशे दी जा रही है। वही पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिए हैं।जिस पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।इस मामले में अब तक पुलिस टीम ने संजय कोली पुत्र कल्लू राम निवासी रम्पुरा कटोरी मंदिर,बोबी कोली पुत्र ओमप्रकाश, सुधीर कोली पुत्र राजेश कुमार, अरुण पुत्र लेखराज, गौरव पुत्र ओमप्रकाश, बंटी कोली पुत्र बाल किशन,रवि उर्फ भूपेंद्र कोली,शिवम उर्फ बाली पुत्र पप्पू निवासी गण रम्पुरा को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी,एस आई सुरेन्द्र प्रताप सिंह,एस आई अशोक कडपाल, सिपाही महेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, चन्द्रशेखर, भूपेंद्र आर्या एस ओ जी शामिल हैं। वही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मी विजेन्द्र शर्मा का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि इस मामले के किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।एस एस पी ने कहा कि पुलिस कर्मी के साथ इस तरह की बर्बता पूर्ण मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें