उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किया गया बजट……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट भारत के विकसित भारत को सशक्त करने वाला बजट बताते हुए इसे नए भारत का बजट बताया। केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में सरकार ने आने वाले 5 वर्षों में राष्ट्र के विकास की नई गति के लिए दूरदर्शी बजट पेश किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए यह स्वर्णिम बजट है इस बजट में समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को नौकरी , अन्नदताओं किसने और मातृशक्ति और विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों को पूर्ति करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं । साथ ही प्रधानमंत्री जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सार्थकता प्रदान करने के लिए इस बजट को पेश किया गया है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार करते हुए जताते हुए युवाओं के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान करने पर विशेष बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से इनकम टैक्स में भी छूट दी गई है इसके अलावा लघु उद्योग करने वाले उद्यमियों और स्वरोजगार करने वाले युवाओं को लेकर इस बजट में मुद्रा लोन को 20 लाख तक किए जाने का विशेष प्रावधान किया गया है । इसके अलावा श्री भट्ट ने बताया कि राष्ट्र के सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए कई हितकारी प्रावधान किए गए हैं।

Leave a Reply