उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पूर्व विधायक हरभजन सिंह ने की प्रेस वार्ता, दो बिंदुओं पर की चर्चा…..

ख़बर शेयर करें -

 काशीपुर-रामनगर रोड स्थित पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने दो बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें की पहले बिंदु पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों का साथ न देने वालो को पद मुक्त करना और दूसरा काशीपुर नगर निगम द्वारा क्षेत्र में लगाए जा रहे हॉट बाजार में  ठेका प्रथा के द्वारा वसूली को पूर्ण रूप से बंद करने को लेकर अपने विचार रखें

 

यह भी पढ़ें 👉  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ जिला बिजनौर का गठन

हॉट बाजारों में ठेकेदारों से वसूली कराने से गुंडागर्दी को बढ़ावा मिलेगा पूर्व विधायक चीमा ने इस पर नगर निगम के द्वारा रोक लगाने की बात रखी पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का साथ न देने वालों को मंच पर बैठाकर सम्मानित किया जा रहा है। जबकि उन्हें पार्टी में बने रहने का कोई अधिकार नही है। पूर्व विधायक चीमा कहा कि पार्टी का साथ न देने वाले अपनी आत्मा से स्वयं पूछें कि क्या वह भाजपा के शुभचिंतक  हैं? कहा कि जनता का यह कहना है

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ पर देश के लिए दौड़ का आयोजन…….

 

कि पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें पदमुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूर्व से लग रहे खड़कपुर देवीपुरा एवं ढकिया गुलाबो में हाट बाजार के साथ पांच अन्य नये स्थानों पर साप्ताहिक हाट बाजार लगवाकर ठेके पर देने जा रहा है। निगम की इस कार्रवाई का व्यापारी भी विरोध कर रहे हैं। हाट बाजार की वसूली ठेके पर देने से गुंडागर्दी और चोर बाजारी को बढ़ावा मिलेगा। इससे शहर के गुंडा तत्वों को आगे आने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत….

Leave a Reply