हल्द्वानी- दानीबंगर क्रू स्टेशन गौला रेंज ,तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में अनिल जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, चन्दन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी गौला के नेतृत्व तथा मुख्य अतिथि किशोर सिंह चुफ़ाल ग्राम प्रधान बसंतपुर गौलापार की उपस्थिति में वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निवासियों, छोटे छोटे बच्चों एवं वन कर्मियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया. कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से वनों को बचाने, वन्य जीव और पर्यावरण सुरक्षा को सुरक्षित करने हेतु जागरूक किया।
गोष्ठी में छैल छबीली कुमाउनी सांस्कृतिक संस्था सुल्ताननगरी काठगोदाम से आए हुए टीम सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से जंगलों को बचाने के लिए लोकगीत व नाटक के माध्यम से अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र तिवारी वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया ।प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी गौला द्वारा ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने, तथा अग्नि दुर्घटना के दौरान वन कर्मियों का सहयोग करने की अपील की गई. उनके द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनता से निवेदन किया कि वनों में बनाये हुए पक्के तालाबों में अपनी स्वेच्छा व सामर्थ्य के अनुसार पानी के टेंकर डलवाने का कार्य करें, जिसका क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्थन किया गया.
कार्यक्रम का समापन करने से पूर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला द्वारा स्थानीय निवासियों से अपील की गई कि पिकनिक के बहाने वन क्षेत्र में अराजकता फैलाने और वन्य प्राणियों को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखने पर बल दिया और वनों को अग्नि से बचाने के लिए ग्रामीणों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के अंत में गोष्ठी में शामिल सभी प्रतिभागियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा सूक्ष्म जलपान करवाया

