उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार पहले नवरात्रि पर चैती मेले का  हुआ शुभारंभ…….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले का आज पूरे विधि विधान और ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हो गया। करीब 1 महीने तक चलने वाले इस चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के साथ-साथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा परिवार के सभी सदस्यों एवं कुमाऊं नरेश एवं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ-साथ स्थानीय विधायक ने संयुक्त रुप से ध्वज पताका फहरा कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मां बाल सुंदरी देवी के भवन और मोटेश्वर महादेव मंदिर में जाकर मां के चरणों में माथा टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया और नारियल फोड़कर मेले का शुभारंभ किया।

 

आपको बताते चले कि पिछले काफी वर्षों से काशीपुर में चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि से ध्वज पताका फहराने के साथ चैती मेले का शुभारम्भ होता है। आज हर वर्ष की तरह मेले का शुभारंभ चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रि के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ किया गया। चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा परिवार के सभी सदस्यों एवं कुमाऊं नरेश एवं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ-साथ स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त रुप से ध्वज पताका फहराकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

इस दौरान उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मीडिया से बात करते हुए चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मां के दरबार में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें और पूरे वर्ष भर सुख समृद्धि के साथ-साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

वही इस मौके पर सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि आज से चैती मेले का शुभारंभ हो गया है और इसके सकुशल संपन्न करवाने के लिए आईटीआई थाना कुंडा थाना काशीपुर कोतवाली और जसपुर कोतवाली आदि से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जी-20 की वजह से अभी उन्हें पुलिस बल कब मिला है लेकिन भविष्य में जैसे-जैसे मिला आगे बढ़ेगा वैसे वैसे फोर्स में भी बढ़ोतरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 29 मार्च की मध्य रात्रि में नगर मंदिर से मां बाल सुंदरी देवी का डोला के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

 

वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार चैती मेले का शुभारंभ आज चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रि पर हो गया है। इस बार मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मां के चरणों में आकर पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए और मां का आशीर्वाद देते हुए विश्व कल्याण के लिए कामना करें। उन्होंने कहा कि इस साल मां बाल सुंदरी का डोला 28-29 मार्च की मध्यरात्रि नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करके चैती मेला मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां से 4-5 अप्रैल की मध्यरात्रि वापस नगर मंदिर पहुंचेगा।

Leave a Reply