उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में प्रथम अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया……

ख़बर शेयर करें -

खटीमा-  अद्भुत, अद्वितीय, अविस्मरणीय दिवस “तन दीवाली, मन दीवाली” शुभकामनाएं आदरणीय महेंद्र प्रताप पांडे ‘नन्द’ के सानिध्य में खटीमा में नित नव आयोजन व आज के कार्यक्रम के प्रणेता माननीय धीरेन्द्र भट्ट ‘गुरुदेव’ की सरल सौम्यता व समस्त डायनेस्टी परिवार का अभूतपूर्व अनुशासन व योगदान क़ाबिल तारीफ, हमारे पारंपरिक रूप से “अतिथि देवो भवः” की परम्परा को ध्यान में रखते हुए तिलक से शुभारंभ व सबको बैच लगा माल्यार्पण कर छोलिया नृत्य के साथ स्वागत कार्यक्रम की भव्यता को दर्शा गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

मुख्य अतिथि एम.डी. खटीमा फाइबर आदरणीय रस्तोगी जी का पूरे कार्यक्रम में बने रहकर सभी को प्रोत्साहित करना, कार्यक्रम में चार चांद लगा गया, मैत्री देश नेपाल से आये कविजनों ने कार्यक्रम को एक नव आयाम दिया, सभी साहित्यकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति व आदरणीय महेंद्र प्रताप पांडे जी का कुशल संचालन सबको मंत्रमुग्ध कर गया, कार्यक्रम के अन्त में सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply