Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

झोपड़ी में लगी आग दो गाय की जलकर हुई मौत”एक गाय झुलसी परिवार ने उठाई मुआवजे की मांग…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित पटेलनगर में बीती देर रात को झोपड़ी में भीषण आग लगने के कारण दो दूधारू गाय की जल कर मौत हो गई जबकि एक गाय आग में झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसका पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है वही पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

 

इधर सूचना पर पहुँचे राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसके उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा।फिलहाल इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते चले कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित पटेल नगर निवासी केशर राम पुत्र स्व.हरिराम की झोपडी़ में सोमवार रात्रि लगभग एक बजे अचानक आग लग गई जिसमें वहां बंधी दो दूधारू गाय जलकर मर गई जबकि एक गाय बुरी तरह से झुलस गई है।

 

आग की लपेटे देख आसपास के लोग मौके पर पहुँचे जिनके अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि आग झोपड़ी में मच्छरों को भगाने के लिए जलाई गई भूसी से लगी है। इधर पीड़ित केशर राम ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस घटना में झोपड़ी में उनके रहने और खाने की सामग्री भी रखी गई थी वह भी जलकर नष्ट हो गई है।

 

वही पीड़ित परिवार का कहना है कि गायों का दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन अब उनके पास आजीविका चलाने का साधन भी नही रह गया है। उन्होंने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

 

इधर स्थानीय लोगों ने भी तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वही इधर राजस्व विभाग के पटवारी नारायण यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी पटेल नगर में आग लगी है जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं तथा उन्होंने घटना का निरीक्षण कर हुए नुकसान का आकलन किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है तथा अपने उच्च अधिकारी भेज दी जायेगी।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नही लग पाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!