उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता-एस एस पी

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने सशस्त्र सैन्य बलों के अधिकारियों के साथ की बैठक

पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के निर्देश

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने सशस्त्र सैन्य बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। वही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

उन्होंने ने विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने सशस्त्र सैन्य बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया। जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव भयमुक्त व बिना किसी रुकावट के कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाए, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह, पंतनगर सीओ अमित कुमार, सहित सशस्त्र सैन्य बलों के अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply