उत्तराखण्ड रुद्रपुर

नक़ली सिपाही असली पुलिस की गिरफ्त में जाने क्या है पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर(एम् सलीम खान) देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थानीय व्यापारियों को कानून की धौंस दिखाकर अवैध वसूली करने वाला एक फर्जी सिपाही कोई असली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर वाहन चालक और दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले इस फर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। फर्जी सिपाही पर आरोप है कि उसके द्वारा विभिन्न कानूनों की धौंस देकर लंबे समय से अवैध वसूली की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, उत्तराखंड पुलिस पैरटन, वर्दी, उत्तराखंड पुलिस की जैकेट सहित अन्य सामान बरामद किया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी का नाम मुकेश कुकरेती है। आरोपी शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply