उत्तरप्रदेश क्राइम लखनऊ

फर्जी कोविड वैक्सीन और जांच किट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश की एस टी एफ टीम ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को किया गिरफतार

चार करोड़ की नकली कोविड शील्ड व जांच किट बरामद

लखनऊ-(एम सलीम खान) उत्तर प्रदेश एस टी एफ टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यूपी एस टी एफ की टीम ने नक़ली कोविड वैक्सीन व जांच किट बनाने वाले एक अंत्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। उत्तर प्रदेश एस टी एफ ने यूपी के वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहित नगर में एक गोदाम में छापेमारी करते हुए इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

इस गिरोह का मास्टर माइंड सिददीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी,पठानी टोला चौक निवासी संदीप शर्मा, दिल्ली के मालवीय नगर का निवासी लक्ष्य जावा, महाराष्ट्र के नागपुर के रसड़ा निवासी शमशेर और यूपी के बालियां के लहरतारा निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को एस टी एफ टीम ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश एस टी एफ को सूचना मिली थी कि यूपी में नक़ली कोविड शील्ड व कोरोना जांच किट की सप्लाई का धंधा जोरों पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

जिसके बाद एस टी एफ की टीम को मंगलवार को सूचना रोहित नगर कालोनी में एक एक गोदाम में नक़ली दवाओं का बड़ा जाखिरा रखा हुआ है।एस टी एफ टीम ने गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई तो एक फ्लैट में भारी मात्रा में नक़ली कोरोना टेस्टिंग किट, नक़ली कोविड शील्ड वैक्सीन,नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, ख़ाली वायल,स्वाब स्टिक आदि रखे हुए मिले। जिनकी कीमत करीबन चार करोड़ रुपए आंकी गई है। वही एस टी एफ टीम ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस नक़ली कोविड शील्ड वैक्सीन की सप्लाई उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र में की जाती थी।

Leave a Reply