उत्तराखण्ड गदरपुर

भारी बारिश में भी शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, भारी बरसात भी नहीं रोक पाई मोहम्मद के दीवानों होसला 

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर। पिछले 3 दिनों से पढ़ रही मूसलाधार बारिश के चलते नगर में बड़ी ही शानो शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में
सुबह 9 बजे इतवार बाजार से जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज हुआ। जिसमें नगर सहित आस पास के गांव के हजारों लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी में भाग लिया। रविवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाह अलेही बसल्लम की यौमे पैदाइश में जुलूस निकाला गया। जो इतवार बाजार से शुरू होकर मुख्य बाजार से होता हुआ इस्लाम नगर स्थित कब्रिस्तान मस्जिद पर पहुंचा और दरूदओ सलाम पढ़ने के बाद समाप्त हुआ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

इसके बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया। जुलूस में सबसे आगे हाजिम पानी का छिड़काव कर फूलों की वर्षा के हुजूर का रोजा था और साथ ही दारूद ए सलाम पढ़ रहे थे। जुलूस में विभिन्न मस्जिदों के इमाम तकरीर व नाते पढ़ रहे थे और युवा हुजूर की आमद मरहबा के नारे लगाकर जश्न मना रहे थे। जुलूस में आतिशबाजी भी की गई एवं जगह-जगह प्रसाद (तबर्रुकु) भी वितरण किया गया।

 

 

वही जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष राजेश पांडे के दिशा निर्देशन में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जिससे आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

 

इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुमताज अली, नगर पालिका चेयरमैन गुलाम गौस, जुल्फिकार अली, मोहम्मद अफनान, सभासद जुनैद अंसारी, शादाब पाशा, मोबीन सिद्दीकी, सफीक बाबा, रईस अहमद, शफीक अहमद, नजाकत अली, तारिक उल्ला ख़ां, अंजार हुसैन, सद्दाम पाशा, रागीब पाशा, रागीब पाशा, फरमान अली, शावेद अंसारी, मो यूनुस मास्टर, रिजवान हुसैन, मो आलम, हाजी खलील अहमद, वसीम अख्तर, शाकिर अली, शकील अहमद, नासिर बाबा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे बाइक सवारों के काटे चालान

गदरपुर। वही जुलूस ए मोहम्मदी में दोपहिया वाहनों पर हुड़दंग मचा रहे युवाओं पर कार्रवाई करते हुए बाइक चीज और चालान की कार्रवाई भी की। जिसमें पुलिस ने तीन बाइक को को सीज कर दिया और कुछ बाइकों के नकद चालान भी किए गए। जिससे जुलूस में आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Leave a Reply