उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें-केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम सलीम खान) सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को समबद्धता एवं पारदर्शिता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को समय से लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान यात्राओं को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों के अभियंताओं तथा परियोजना निदेशकों को को दिये।

उन्होंने मेडिसिटी रूद्रपुर तथा गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाकर फरवरी 2022 के अन्त तक निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूरारानी मार्ग निर्माण कार्य मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये उन्होंने एनएच के अधिकारियों को काशीपुर-रामनगर मार्ग को फोर लेन बनाने हेतु शीघ्रता से डीपीआर तैयार करने, काशीपुर में फोर लेन तथा टू लेन आरओबी निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने श्यामनगर मार्ग निर्माण कार्य 20 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों को पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बनाने के लिए डीपीआर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि डीपीआर को तुरन्त अनुमोदित करते हुए भारत सराकर में भेजा जा सके। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी को स्वच्छ वायु एवं वातावरण मिले। उन्होंन रूद्रपुर ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े का समुचित निस्तारण करने तथा कूड़ा हाईवे पर न डालने, कूड़े का निस्तारण सड़क की ओर से के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में शीघ्रता से अल्ट्रासाउण्ड सुविधा की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा के दौरान अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसम्बर 2022 तक योजना के अन्तर्गत सभी को पेयजल उपलब्ध कराने हेु चरणबद्ध तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को स्वंय सहायता समूहो से जोड़ते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिये। उन्होंने सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी पेंशन धारकों के खातों में समय से धनराशि ट्रांसफर करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों को शतप्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने जनपद चल रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता रतूड़ी, परियोजना निर्देशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डॉ.महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, नगर आयुक्त विवेक राय के अलावा सुरेश कोली, विवेक सक्सेना, मक्कड़ सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply