उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पशुओं की हत्या कर माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कर लिया है गिरफ्तार………..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) गौवंशीय पशुओं की हत्या कर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है,इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस और एसओजी व गौवंश संरक्षण स्कावड की टीमों ने थाना स्वार जिला रामपुर रहने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले के मास्टर माइंड ने रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है, वही इस मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है,

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

आपको बता दें कि बीती 10 जनवरी को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आवास विकास क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के मकसद से यहां गौवंशीय पशुओं की हत्या कर उन्हें एक खाली जमीन पर फैक दिया, जिसके बाद विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया, पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाया था,इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप और एसओजी व गौवंश संरक्षण स्कावड की टीम की अहम भूमिका रही, वही गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्या ने पुलिस द्वारा इस मामले के खुलासे पर पुलिस का अभार व्यक्त किया,

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिटी को भी कब्जे में ले लिया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस घटना के पीछे किसका षड्यंत्र है इसका खुलासा नहीं किया,एस एस पी डीएस कुंवर ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है, जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा

Leave a Reply