उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल “नशामुक्त जनपद पौडी गढबाल ” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार,

 

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन पौडी/ कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत के पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा बैनी ढाबा होटल स्वामी बैनी राम पुत्र चुन्नी लाल निवासी आमपड़ाव थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को 06 पव्वे Mc Dowells व 04 पव्वे 8 PM SPECIAL WHISKY व 01 पव्वा खुला खाली Mc Dowells व 01 पव्वा खुला खाली 8 PM SPECIAL WHISKY व 06 खाली प्लास्टिक के गिलास बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

जिसके आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया । कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

गिरफ्तार अभियुक्त-बैनी राम पुत्र चुन्नी लाल निवासी आमपड़ाव थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल

पंजीकृत अभियोग –मु0अ0स0 255/2023 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बरामद माल का विवरण –

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

06 पव्वे Mc Dowells व 04 पव्वे 8 PM SPECIAL WHISKY व 01 पव्वा खुला खाली Mc Dowells व 01 पव्वा खुला खाली 8 PM SPECIAL WHISKY व 06 खाली प्लास्टिक के गिलास

पुलिस टीम-कानि0 433 नापु० विकास गैरोला -कोतवाली कोटद्वार

पीआरडी गोविन्द – कोतवाली कोटद्वार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply