Breaking News

न्यायालयों में लम्बित मामलों का जल्द निस्तारण करें – मंडलायुक्त दीपक रावत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण कि दौरान उन्होने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कार्यालय का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने खनन, स्टांम्प, खाद्य, सीलिंग आदि पत्रावलियों को देख व उन्होने लम्बित सीलिंग वादों का निस्तारण नही होने पर शीघ्रता से नियमित तारीख लगाकर निस्तारण करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि न्यायालयों में जो भी पुराने मामले है उनका नियमित सुनवाई करते हुए शीघ्रता से निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि न्यायालय में जो भी पुराने लम्बित वाद है उनको आवश्यकतानुसार तारीख लगाकर शीघ्रता से निस्तारण करें।

 

ण्डलायुक्त ने राजस्व अभिलेखागार रिकार्ड रूम का निरीक्षण के दौरान पंजीका में खतौनी व नक्शा नकल आवेदनकर्ता व प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षण न होना एवं प्राप्तकर्ता के स्वयं हस्ताक्षर करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ सहायक विरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमर व राकेश गंगवार का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनपद के अधिकांश लोगों को निकार्ड रूम से नकल की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए इसमे पारदर्शिता अवश्य होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिये कि जो भी व्यक्ति रिकार्ड रूम में नकल लेने आते है उनका पंजिका में अवश्य हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो भी जनता रिकार्ड रूम से नकल लेने आती है उनको शीघ्रता से नकल उपलब्ध कराया जाये ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 

इसके उपरांत मण्डायुक्त ने सीआरए कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने खनन, जीएसटी, स्टांप वसूली की विस्तृत जानकारियां ली। उन्होने तहसीलो से वसूली वापसी की समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये साथ ही उन्होने बाजपुर तहसील से राजस्व वापसी की समीक्षा व निरीक्षण कर 15 दिन में अपनी आख्या देने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिये। मण्डलायुक्त ने राजस्व वसूली का नया पोर्टल एनआईसी के माध्यम से बनाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये ताकि राजस्व वसूली डाटा सुस्पष्ट दिखाई दे व आसानी से समीक्षा भी की जा सकें।

 

निरीक्षण के उपरांत मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट परिवार के साथ कलेक्टेªट प्रांगण में होली भी खेली। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को होली की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्टेªट आशिमा गोयल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौश्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, उप निदेशक खनन अमित गौरव, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!