उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सुचेतना समाज सेवा द्वारा बागवाला झील रुद्रपुर में ईसानगर हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य हेल्थ केम्प…

ख़बर शेयर करें -

सुचेतना समाज सेवा द्वारा ग्राम बागवाला झील रुद्रपुर में ईसानगर हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य हेल्थ केम्प निशुल्क लगाया गया जिसमें हॉस्पिटल की सिस्टर डॉ.ज्योति व उनके पूरे स्टाफ ने ग्रामीण महिलाओं किशोरियों बच्चों युवा पुरुषों की शुगर जांच निशुल्क की खासी जुखाम बुखार शुगर की गोली खांसी के सिरप आदि फ्री में दीया गया

   

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

लोगों की निशुल्क जांच की गई ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें डॉक्टर ज्योति द्वारा महिलाओं को सही मासिक धर्म सही उम्र में गर्भधारण स्तनपान स्तन कैंसर आदि पर समझाया महिलाओं को अपने शरीर की खास साफ-सफाई पर भी समझाया गया सही खानपान पोस्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया खाने के बाद कम से कम हमें फल आदि का भी अपने खाने में ध्यान रखने की सलाह दी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

 

इस हेल्थ कैंप का आयोजन समाज सेविका सिस्टर शारदा और सपना गिल द्वारा किया गया जिसमें हॉस्पिटल के सब पूरे स्टाफ में सहयोग किया और साथ में ही रुद्रपुर के समाजसेवी कविता रानी ,कुंवारी निशा कुंवारी स्वाति ने पूरा सहयोग दिया लोगों को फ्री दवाइयां और फ्री जांच के लिए घर-घर जाकर प्रेरित किया

Leave a Reply