उत्तराखण्ड रुद्रपुर

डॉ. उषा नरेंद्र जैन को बॉक्सिंग स्टार मैरी काँम ने पिल्लर अवार्ड से नवाजा।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) लोगों को स्वास्थ्य के प्रति विशेषकर बी.पी.,शुगर,कोलेस्ट्रॉल व थायरॉइड की समस्या से लोगों को निजाद दिलाने व एक सामान्य जीवन जीने की जागरूकता को लेकर मिशन हेल्थी इंडिया विथ गामा ओरिजिनोल के  तहत ऐ. पी.ऑर्गेनिक ने सराहनीय कार्य करने हेतु नेशनल लेबल पर 190 लोगों को चंडीगढ़ के 5 स्टार होटल में बॉक्सिंग स्टार मैरी काँम के हाथों किया पिल्लर अवार्ड से सम्मानित। जिसमें हमारे उत्तराखंड से डॉ. उषा नरेन्द्र जैन को भी पिल्लर अवार्ड से नवाजा गया। डॉ.जैन काफी समय से मिशन हेल्थी इण्डिया से जुड़कर लोगो को जगह-जगह पर स्वस्थ रहने व इम्युनिटी पावर को बढ़ाने तथा महिलाओं को स्वास्थ्य मिशन की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर कर रही है। उनका मानना है कि एक परिवार का स्वास्थ्य उस घर की महिला के हाथ में होता है अगर हर घर की महिला ये सीख जाय । कि मुझे खुद की सेहद व अपने परिवार की सेहद का ध्यान कैसे रखना है। तो हमारे देश बीमारियों कम हो सकती है। आज डॉ जैन के साथ बहुत सारी महिलाये जुड़कर इसका लाभ ले रही है। जिनको स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने का भी मौका मिल रहा है। और बहुत सारी महिलायें अपनी अलग पहचान बना रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

Leave a Reply