कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्रचार्या प्रो. जानकी पवार के द्वारा समाजशास्त्र विभाग में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार और डॉ.श्रद्धा सिंह की पुस्तक एनवायरमेंटल सोशियोलॉजी का विमोचन महाविधालय के प्राध्यापको के सम्मुख किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. सुषमा थेलेडी के द्वारा किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. जानकी पवार जी को मंचासीन वरिष्ठ प्राध्यापको द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
डॉ. संदीप कुमार और श्रद्धा सिंह ने अपनी पुस्तक के विषय में विस्तृत चर्चा की और बताया कि किस प्रकार यह बुक छात्र- छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लाभकारी होगी। इसी क्रम में डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि प्राचार्य प्रो. जानकी पवार जी के द्वारा पुस्तक का विमोचन करना हमारे लिए गौरव की बात है। महाविधालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पवार ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से छात्र छात्राओं के लिए यह बुक लाभाकारी होगी। डॉ. संदीप कुमार और डॉ. श्रद्धा सिंह की व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ यह महाविद्यालय की भी उपलब्धि है।
ऐसे ही आप अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं भी है। प्रचार्या जी के साथ साथ मंच पर पुस्तक विमोचन में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पीएन यादव, प्रो.आशा देवी, प्रो. रमेश चौहान, प्रो.विक्रम शाह, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीति रानी, प्रो.अभिषेक गोयल उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रो. प्रीति रानी ने प्राचार्य, सभी प्रोफेसर्स एवं सभागार में उपस्थित प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में डॉ. जुनीश कुमार,
डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ.अजीत सिंह, डॉ. नंदी गाड़िया, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. शोभा रावत, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. संत कुमार, डॉ. मुकेश रावत इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें