महिला दिवस पर डॉ० गीता रावत शाह को मिला स्वामी विवेकानंद वुमेन प्राइड अवार्ड ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोट‌द्वार शिक्षा, अकादमिक उपलब्धि एवं सकारात्मक सोच के आधार पर डॉक्टर गीता रावत शाह, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र, राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोट‌द्वार गढ़वाल को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “स्वामी विवेकानंद वूमेन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राजस्थान के ‘स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर” द्वारा दिया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ० शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि डॉ० गीता रावत शाह को शिक्षा और समाज सेवा एवं सामाजिक चिंतन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। उनकी यह उपलब्धि महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी। संस्था को उन पर गर्व है।

 

डॉ० गीता रावत शाह पिछले 24 वर्षों से अध्ययन-अध्यापन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत है। उनकी एक पुस्तक एवं अनेक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोट‌द्वार पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग के रूप में कार्यरत है तथा समय-समय पर महाविद्यालय के कई महत्वपूर्ण प्रभारी दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है। वर्ष 2001 से उन्होंने अब तक पांच बालिकाओं का समाजीकरण प्राथमिक स्तर से तथा स्नातक स्तर से बालिका शिक्षा एवं उनकी शिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए स्वयं उनके साथ खड़े रहकर उनके जीवन निर्माण में सक्षम बनाया है जो कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उद्यमिता के क्षेत्र में देश-विदेश में अपना योगदान दे रही है।

 

डॉ० गीता रावत शाह, जमनालाल बजाज अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेको पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी, सर्वोदय विचारों के प्रवाहक स्वर्गीय मानसिंह रावत जी तथा सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत जी की सुपुत्री हैं और समाज सेवा का जज्बा इन्हें विरासत में मिला है। डॉ० गीता रावत शाह को मिले इस पुरस्कार से संपूर्ण महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है और छात्र-छात्राओं ने अपनी इस मृदुभाषी एवं बच्चों के प्रति जिम्मेदार प्राध्यापिका को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिले इस सम्मान को महावि‌द्यालय परिवार की समस्त मातृशक्ति का सम्मान बताया है एवं महाविद्यालय के लिए एक उपलब्धि बताई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!