उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

संजयनगर खेड़ा में दर्जनों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- संजयनगर खेड़ा में बढा भाजपा का कुनबा विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली ओर विकास कार्यो से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, विधायक शिव अरोरा ने सभी युवाओं को फूलमाला पहनाकर दिलाई सदस्यता, वही भाजपा की सदस्यता लेने वाले सिद्धार्थ प्रवास, हरिदास ,बिदुस, सुब्रत, सुनीत , मनीष कुमार ,विजय,

 

बलराम, सूरज, बिदुश, ज्योतिष , गोरांग सुनीत, कृष्ण ,तुषार, करण, सरजीत ,सदानंद ,बीरू ,अरुण, भोला, रंजन, गोपाल, संजय, विश्वजीत, नेपाल ,अजय, गोपाल विश्वास,विजय कुमार,राकेश, शंकर रॉय, धनंजय ,करण, धर्म सिंह शामिल रहे। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले लोगो का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो दर्शाता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रुद्रपुर की जनता का मन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

और पहले से भी अधिक रिकॉर्ड मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल नैनीताल लोकसभा और रुद्रपुर विधानसभा से जीतने जा रहा है वही देश तीसरी बार  नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, विधायक शिव अरोरा ने कहा लोकसभा चुनाव बस चारो ओर एक ही गूंज सुनाई देगी और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगी, निश्चित रूप से जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के कार्य और उनकी महत्वकांक्षी योजनाओं को सराहा है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

जिसका लाभ लोकसभा चुनाव ओर निकाय चुनाव में अवश्य मिलेगा। भाजपा परिवार में बड़ी तादात में शामिल हुए सभी युवाओं को विधायक शिव अरोरा ने शुभकामनाएं दी और कहा आप पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पार्षद सुनील कुमार, नगर मंत्री रोबिन विश्वास, भाजपा नेता किरन विर्क, शिवकुमार रॉय व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply