रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) 21 दिसम्बर 2021 (सू.वि.)- जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के सभी आरओ की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निरस्त हुए आवेदन का कारण अवश्य लिखे बिना किसी ठोस कारण के किसी का नाम निर्वाचन नामावली से डिलीट या निरस्त न हो। उन्होंने कहा कि सभी आरओ अपने-अपने क्षेत्र के वल्नारेबल व क्रिटिकल बूथों को चिन्हित कर शीघ्र सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन पहचान-पत्र की प्रिन्टिंग के कार्य मे तेजी लाये व प्रिन्टिंग के कार्य की लगातार मोनीटिरिंग करें। उन्होने कहा कि सभी आरओ यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ व पोस्टमैन की बैठक अवश्य हो जाये ताकि दोनो के समन्वय से शतप्रतिशत निर्वाचन पहचान-पत्र वितरण हो सके। उन्होने कहा कि जो निर्वाचन पहचान-पत्र डाक के माध्यम से वितरण नही हो पाये उनको सम्बन्धित क्षेत्र के आरओ/एआरओ को जरूर उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन पहचान-पत्र के प्रिन्टिंग मे तेजी लाना सुनिश्चित करें और प्रिन्ट हो चुके पहचान-पत्रों को शीघ्रता से वितरण कराये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, रिटर्निंग आॅफीसर सीमा विश्वकर्मा, प्रत्यूष सिंह, आकांक्षा वर्मा, विवेक राय, रविन्द्र बिष्ट, तुषार सैनी सहित सभी आरओ व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें