उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने पार्क का फीता काटकर किया शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने पार्क का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को पार्क का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होने कहा कि पार्क को आकृषित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फूल और  वृक्षों का उपयोग किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे आस-पास का पर्यावरण बेहतर होने से स्वास्थ्य और मन दोनो ही स्वस्थ्य रहते है, जिससे हम सब अपने कार्यों को और बेहतर एवं साकारात्मक ऊर्जा के साथ करते है और कार्य में भी मन लगता है। उन्होने कहा कि इस पार्क का लाभ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ दूर- दराज़ से आने वाले लोगों को भी मिलेगा और कलेक्ट्रे परिसर पहले से अधिक सुन्दर लगेगा एवं परिसर का पर्यावरण भी संतुलित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, निदेशक यूआईआरडी आरडी पालीवाल, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी मनीष बिष्ट, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी ऐके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply