उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ली सरस मेलें की तैयारियों की समीक्षा बैठक……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार 10 जनवरी से 20 जनवरी तक गांधी पार्क में आयोजित होने वाले सरस मेलें की तैयारियों की समीक्षा बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरस मेलों को ग्रामीण विकास का उत्सव कहा जाता है और इस उत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 10 जनवरी को किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के इस उत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप सम्पन्न कराया जाये और मेले के सफल आयोजन हेतु किसी भी स्तर पर कोई भी कमी शेष न रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

उन्होंने सरस मेले में प्रतिदिन नई-नई गतिविधियों हेतु मंच साझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उद्यमि भी स्टॉल लगा सकते हैं। उन्होंने रैली मार्ग सहित सरस मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द करने तथा मेले में एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर निगम को पार्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य समय से पूर्ण करने तथा सफाई व्यवस्था दुरस्थ रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच के अभियंताओं को गांधी पार्क के पास फुटपाथ समतलीकरण करने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को किसी भी अनहोनी के दृष्टिगत खतरनाक पेड़ चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएम भ्रमण मार्ग पर विद्युत तथा बीएसएनएल के अधिकारियों को झूलते हुए तार सही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण सरस मेले के सफल आयोजन हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी को नोडल अधिकारी तथा लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन को नोडल अधिकारी नामित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

उन्होंने नगर आयुक्त, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, महाप्रबन्धक उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, डीओ पीआरडी, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जनपद की चीनी मिलों के अधिशासी निदेशक एंव महाप्रबन्धकों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित दायित्व सौंपे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वनह पूरी निष्ठा एवं तत्परता से करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, अधिशासी निदेशक एवं  जीएम चीनी मिल टीएस मर्तोलिया, विवेक कुमार, हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply