Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से ली नमामि गंगे की बैठक…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से नमामि गंगे की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रीनगर, कोटद्वार व जोंक में गंगा वाटिका बनाने के लिए प्रस्ताव बनाते हुए 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण प्रोपर तरीके से करें, जिससे कूड़ा नदी-नालों में जाने से बच सके।

 

उन्होंने खंड विकास अधिकारी पाबौ को निर्देश दिये कि नयार नदी में जिन लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है उन्हें चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सक्त चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें। कहा कि जिस क्षेत्र में कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ है उसे तत्काल वहां से उठाकर उसका निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित मैदानी क्षेत्रों में किये गये अतिक्रमण का सर्वे कर चिन्हिकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निकायों के क्षेत्रातंर्गत सभी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सेफ्टी ऑडिट कराते हुए 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत कराने को कहा।

 

उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि कंस्ट्रक्शन व डिमोलेशन के कारण उत्पन्न वेस्ट मटेरियल की डंपिंग हेतु स्थानों का चयन करते हुए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने विशेष रूप से जोंक, श्रीनगर व सतपुली के अंतर्गत घाटों में सफाई अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि नीलकंठ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन किये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वन्पिल अनिरूद्व व निकायों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!