उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दिव्यांग को उजड़ने के खिलाफ दिव्यांग संगठनों ने सीडीओ भटगाई को सौंपा ज्ञापन…

ख़बर शेयर करें -

दिव्यांग पेंशन समय से न मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी से गुस्सा जातया

रुद्रपुर-(अजीत कुमार पांडे) केंद्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद उत्तराखंड ईकाई और दिव्यांग कल्याण समिति के संयुक्त नेतृत्व में संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई को सौंपा।इस दौरान केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद उत्तराखंड ईकाई के अध्यक्ष एम सलीम खान ने सीडीओ आशीष भटगाई को बताया कि एन एच आई 87 के अधिकारियों ने फाजलपुर महरौला निवासी दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने 21 अप्रैल तक उसकी झोपड़ी हटाने को कहा है।

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग निमार्ण के अधिकारियों ने शहर में धार्मिक स्थलों पर बने गेटो को हटाकर उनका पुनः जिर्णोद्धार किया है,उसी तरह दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी को संबंधित अधिकारियों द्वारा जगह उपलब्ध कराना चाहिए। अध्यक्ष एम सलीम खान ने कहा कि अगर इससे पहले दिव्याग निजामुद्दीन अंसारी को उजाड़ा गया तो जिले भर के दिव्यांग जिलाअधिकारी कार्यलय पर आमरण अनशन पर बैठने को विवश होंगे। वहीं दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष जीशान अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन और एन एच 87 के अधिकारी जानबूझ कर दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी को जगह देने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

उन्होंने कहा कि अगर बसने से पहले उसकी झोपड़ी हटाने का प्रयास किया तो दिव्यांग समाज आंदोलन करेगा। वही केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद के शहर अध्यक्ष राजफूल ने कहा कि दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी के छोटे छोटे बच्चे हैं।उनकी एक बेटी भी दिव्यांग श्रेणी में आतीं हैं। उन्होंने कहा कि इनके सर से साया छिनने की कार्रवाई किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग जनों ने जिले के समाज कल्याण अधिकारी के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लंबे समय से जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दिव्यागो को पेंशन का भुगतान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

समाज कल्याण अधिकारी जानबूझ दिव्यांग जनों की पेंशन दबाएं बैठे हैं।अगर दो दिन में पेंशन का भुगतान नहीं किया तो समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि वह निजामुद्दीन अंसारी को जगह देने के संबंध में जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत सहित एन एच 87 के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वही उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग को बजट मिल गया है, जल्द ही दिव्यांग पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन दिव्यागो ने उन्हें दो दिन का समय देते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हुआ तो वह धरना देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

इस दौरान केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य हरिकिशन पिवाल, गुरमीत सिंह गोगी,कमल हसन, जाहिद अंसारी, मोहम्मद आसिफ, जीशान, नरेंद्र सिंह चौहान,नवाब,ल ईक अहमद,कमला देवी,अमीर अहमद,राजफूल राज, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। इसके अलावा दिव्यागो ने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा से वार्ता का आश्वासन दिया।

Leave a Reply