उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मुख्यमंत्री से मिले दीपक बाली क्षेत्र की समस्याओं निराकरण के लिए……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- भाजपा नेता दीपक बाली ने देहरादून जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण की मांग की। बाली देहरादून पहुंचे और उन्होंने सचिवालय  स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें एक मांग पत्र सोंपा ।दिए गए मांग पत्र में श्री बाली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया

 

कि काशीपुर के स्टेडियम की स्थिति अत्यंत जीर्ण – क्षीर्ण र्है और दर्शक दीर्घा का हाल तो यह है कि कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है ।अत: समय रहते इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाए। श्री बाली ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के जो गांव 20 वार्डो के रूप में नगर निगम में जोड़े गए हैं उन क्षेत्रों में सड़के न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः नगर निगम में जोड़े गए ग्रामीण क्षेत्र के इन वार्डो में सड़कों के निर्माण हेतु धन अवमुक्त किया जाए ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

भाजपा नेता श्री बाली ने मुख्यमंत्री  को अवगत कराया कि शासन स्तर से काशीपुर में गौशाला निर्माण हेतु जमीन तो उपलब्ध करा दी गई है मगर धन अवमुक्त न होने से इसका निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है ।श्री बाली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह इस  गौशाला के शिलान्यास हेतु समय देने के साथ-साथ धन भी उपलब्ध कराएं ताकि जल्दी से जल्दी गौशाला का निर्माण हो सके ।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री बाली को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर से धन उपलब्ध कराकर विकास कार्यों को  त्वरित गति से पूरा कराया जाएगा। काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति मुख्यमंत्री ने जो गंभीरता दिखाई और समस्याओं को गंभीरता से सुना उसके प्रति श्री बाली ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Leave a Reply